14 नवंबर को डायरेक्टर ऑफिस के बाहर किया जाएगा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन!

Police news today
0

 *जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से नौकरी से निकाले गए सफाई कर्मचारी  की गई नौकरी बहाली की मांग, कार्य समिति बैठक में फैसला 14 नवंबर को डायरेक्टर ऑफिस के बाहर किया जाएगा प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन!


    Rajesh Kumar state head Punjab 


       आज जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा सेक्टर 32 में प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में कमेटी की कार्य समिति बैठक बुलाई गई इस बैठक में अस्पताल के अलग-अलग विभागों की यूनियन के प्रधान महासचिव शामिल हुए मीटिंग का एजेंडा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से निकाले गए सफाई कर्मचारी बबलू की नौकरी बहाली का रहा।


       प्रधान सुखबीर सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से सफाई कर्मचारी बबलू पर गलत व्यवहार का आरोप लगाकर उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया जो के बिल्कुल गलत है क्योंकि वह वर्कर पिछले लगभग सात आठ सालों से उस संस्थान में सेवाएं दे रहा था आज तक उस कर्मचारी की कोई शिकायत ऐसी नहीं आई लेकिन अचानक उसको साजिश के तहत गलत शिकायतें करके नौकरी से निकाला गया और यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसे मामले जीएमसीएच अस्पताल में भी देखने को मिले हैं जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी की अगर शिकायत कोई रेगुलर कर्मचारी कर दे तो उसकी बिना जांच पड़ताल कर या तो उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया जाता है या फिर उसको रिलीवर बना दिया जाता है लेकिन इस अन्याय इस शोषण की कड़े शब्दों में ज्वाइंट एक्शन कमेटी निंदा करती है और आज कमेटी की कार्य समिति बैठक में सभी विभागों के प्रधान महासचिवों द्वारा सर्व समिति से फैसला लिया गया कि अगर सफाई कर्मचारी बबलू को तुरंत प्रभाव से नौकरी पर बहाल नहीं किया गया तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी अस्पताल में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी और इसी कड़ी में इस शोषण के खिलाफ 14 नवंबर वीरवार को 1 घंटे का परीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया अगर अस्पताल प्रबंधन फिर भी इस कर्मचारी की नौकरी बहाल नहीं करता तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा प्रदर्शन के दौरान ही कड़े फैसले लिए जाएंगे जिसके तहत अस्पताल में काम भी बंद किया जा सकता है। 

*सुखबीर सिंह*
*प्रधान*

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)