जाप नेता एड. शिवशरण कुशवाहा का फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

Police news today
0
जाप नेता एड. शिवशरण कुशवाहा का फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत



झांसी ।
 जन अधिकार पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष झांसी रामकुमार कुशवाहा एड. पाडरी के निवास पर जन अधिकार पार्टी के झांसी ललितपुर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एडवोकेट शिवशरण कुशवाहा का प्रथम नगर आगमन पर फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया। एड शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष हो गए हैं। इस दौरान कई सरकारें आईं, लेकिन संविधान को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर संविधान पूरी तरह लागू होता तो सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलते। जन अधिकार पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक झांसी कालीचरण कुशवाहा ने कहा आपने कि कृषि भूमि, जल, जंगल और खनिज संपदा में सबकी बराबर भागीदारी होनी चाहिए। आज तक न तो जातिगत जनगणना हुई और न ही जनसंख्या के हिसाब से भागीदारी मिली। नौकरियों और ठेके पट्टों में भी समान हिस्सेदारी नहीं दी गई। उन्होंने वंचित समाज से भाईचारा कायम करने और संगठित होने का आह्वान किया। कुशवाहा ने मांग की कि देश में जातिगत जनगणना कराई जाए। तभी सभी को निःशुल्क शिक्षा और इलाज की सुविधा मिले। सरकारी के साथ निजी नौकरियों में भी आरक्षण दिया जाए। वहीं वरिष्ठ नेता भागवत नारायण कांछी ने कहा कि किसानों के लिए खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की उचित व्यवस्था की मांग की गई। साथ ही उर्वरक और बिजली बिल में सब्सिडी, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सभी क्षेत्रों में उचित भागीदारी की मांग की गई। छोटे किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के कर्ज माफी की भी मांग की गई। इसके बाद सभी ने राजेश कुशवाहा के छोटे भाई संजू कुशवाहा के अकास्मिक निधन पर घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के लोगों को दुख सहन करने की क्षमता रखें। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुशवाहा, वरिष्ठ नेता भागवत नारायण कांछी, युवा नेता दिनेश कुशवाहा करगुवां, प्रमोद कुशवाहा, पन्नालाल पाल,भौरी वंशकार, रामप्रकाश, अमर सिंह पाल,बलराम, रवि, आकाश,
सहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)