दिनाँक 02 दिसंबर
को यथार्थ सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल एवं फिजियो फार्मा क्लिनिक के सहयोग से बाहर ओरछा गेट वार्ड क्र. मैं सुपर स्पेसिलिटि कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प मैं यथार्थ हॉस्पिटल ओरछा तिगेला (झाँसी) के बरिष्ठ चिकित्सको द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
कैम्प मैं ब्लडप्रेसर, शुगर, एवं इसीजी, की जांचे बिल्कुल मुक्त की गई एवं अन्य सभी प्रकार की जांचो न्यूनतम दरों पर की गई।
कैम्प मैं यथार्थ हॉस्पिटल से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल रंजन, छाती एवं स्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सेफाली शाह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.शशांक सेठ सहयोगी डॉ के रूप मैं स्मृति सिंह एवं ने शिविर मैं आये 200 से अधिक मरीजो को निशुल्क परामर्श दिया।
यथार्थ हॉस्पिटल बुंदेलखण्ड के लोगों के लिए वरदान है। यथार्थ हॉस्पिटल अपनी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं जन समुदाय तक पहुँचाने के लिए इसी प्रकार के निशुल्क कैम्प कर रहा है
ताकि लोगों को बीमारियों के प्रति सही जानकारी मिले एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे।
कैम्प मैं यथार्थ हॉस्पिटल के बरिष्ठ डॉ. यथार्थ हॉस्पिटल के फैसिलिटि डायरेक्टर नितिन चौधरी, मेडिकल सुपरटेंडेंट डॉ. शशांक सेठ,फिजियो फार्मा क्लिनिक के संचालक डॉ. अमान खान, & डॉ. आफ्रीन खान, एवं यथार्थ हॉस्पिटल की मेडिकल एवं मैनेजमेंट टीम भी उपस्थित रही।
