21 नवम्बर को बागेश्वर धाम सरकार से प्रारंभ हो रही है पदयात्रा

Police news today
0
21 नवम्बर को बागेश्वर धाम सरकार से प्रारंभ हो रही है पदयात्रा

ओरछा तिगैला पर बुन्देलखण्ड कावड़ यात्रा समिति झांसी की ओर से होगा भव्य स्वागत: संजीव श्रृंगीऋषि


सोनू साहू चटर्जी सिटी ब्यूरो

झांसी |

 नगर के रानीमहल,सुभाषगंज,गांधी रोड, बड़ा बाजार, मानिक चौक सहित मुख्य बाजारों में बुन्देलखण्ड कावड़ यात्रा समिति के मुख्य आयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के आमंत्रण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला महानगर उपाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल लाला, जिला मंत्री भाजपा रोहित गोठनकर, भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ, पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, महामंत्री संजय सिंघई, अमन जैन विरागप्रिय, सचिन सर्राफ, वरुण जैन, अभिषेक सोनकिया, पंकज शुक्ला, आकाश पांडेय, आकाश साहु, अनुज द्विवेदी, मधुकर तिवारी, नीलेश शर्मा, धीरज मिश्रा, मंगल श्रीवास्तव, दीपक श्रृंगीऋषि, अमित पचौरी, मयंक श्रीवास्तव, अमित बुधौलिया, जीतू शिवहरे, रूपेश कंजर, देवेन्द्र कंजर, गौरव भार्गव, पंकज साहनी, शैलेंद्र राय, राजेश पाल, ऋषि तिवारी, श्रीमति सुमन पुरोहित, सीमा शर्मा, कविता शर्मा, प्रतिमा कुलकर्णी, प्रतिमा ओझा, श्वेता नामदेव, प्रीति रायकवार, नीतू कौशल, बबीता ओझा, सुधा गुप्ता सहित सैकड़ों हिन्दू धर्मावलंबी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संजीव श्रृंगीऋषि ने बताया कि पूज्य गुरुदेव धीरेन्द्र शास्त्री जी (बागेश्वर सरकार) के नेतृत्व में 21 नवम्बर से छतरपुर जिला स्थित श्री बागेश्वर धाम से सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाली जाएगी जो गांव गांव, नगर नगर भ्रमण करते हुए आम जनमानस में भेदभाव, छुआछूत एवं जातपात से दूर रहकर हिन्दू एकता का संदेश देते हुए 29 नवम्बर को श्री रामराजा सरकार के दरबार ओरछाधाम पहुंचेगी। बुन्देलखण्ड कावड़ यात्रा समिति झांसी के तत्वावधान में 28 नवम्बर को ओरछा तिगैला पर इस पदयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)