हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ । राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के प्रतिवर्ष किए जाने वाले भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशनरों का 31 दिसंबर तक भौतिक सत्यापन हो सकेगा। आईटी विभाग से जुड़े भुकरावली निवासी वीपी सिंह मीना ने बताया कि जिन पेंशनरों के फिंगर काम नहीं कर रहे हैं तथा जो दिव्यांग है, उनका आइरिस मशीन की मदद से आंखों से भी भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। बताया गया कि सभी पेंशनर 31 दिसम्बर से पहले पेंशन सत्यापन करवा लेवे ताकि पेंशन विभाग को जीवित होने की पुष्टि हो सके। समाज कल्याण विभाग का कहना है कि जिनका सत्यापन नहीं हो पा रहा है उनको जन आधार में विकलांग सर्टिफिकेट, पीपीओ नंबर व एकल नारी महिलाओं के लिये पति का मृत्यु प्रणाम पत्र लगाकर अपडेट करना होगा। तभी उनका वार्षिक सत्यापन हो सकेगा। सत्यापन के लिए पेंशनर नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर फिंगर और आंखों की मशीन से 31 दिसंबर से पहले वार्षिक सत्यापन करवा सकते हो । सत्यापन के अभाव में विभाग की ओर से पेंशन बंद की जा सकती है।
