दीपांजलि में दीपों से सजेगी बिजौली मालिन बस्ती

Police news today
0
दीपांजलि में दीपों से सजेगी बिजौली मालिन बस्ती 

दीपांजलि पर इस बार भी उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा बिजौली स्थित उम्मीद की पाठशाला में 19 नवम्बर की शाम रंगोली और संगीत प्रतियोगिता आयोजित करेगी। कार्यक्रम को नया रूप देने के लिए  
महासचिव राजेंद्र राय
की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि अबकी बार संस्था संगीत कार्यक्रम दीपों से पाठशाला और बस्ती को सजायी जाएगा इसके लिए बच्चो को मिठाई भी वितरित की जाएगी 
बैठक में विजय भैया संदीप कंचन, अब्दुल निज़ाम खान रोहित श्रीवास,धर्मेंद्र यादव ,महेश सचान,अनिल राघवेंद्र कुमार प्रीति सिंह उपस्थित रहीं। सुरेंद्र सिंह खाती ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)