सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की रही धूम

Police news today
0
*सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की रही धूम*


झांसी । आस्था के महापर्व छठ पर अनेक पूजा घाट में हर कोई अपने परिवार के साथ प्रत्यक्ष और अप्र्यक्ष रूप से शामिल हुआ। जो किसी कारण से महापर्व मेंन हीं आ पाए थे वे वीडियो कालिं के माध्यम से अपने परिवार के साथ त्योहार की खुशियां बांट रहे थे। त्योहार के दौरान युवा और युवतियों के साथ महिलाएं भी लगातार सेल्फी लेकर इस छठ की यादों को सहेजती दिखी।घाटोंपर तैनात युवा पुलिस के जवान भी ड्यूटी करते हुए वीडियो कालिंग के माध्यम से अपने परिवार के साथ त्योहार की अपनी सेल्फी बनाने में मशगूल दिखे। कुल मिलाकर डीजिटल युंग का प्रभाव गोला के छठ घाटों पर पूरी तरह 'देखने को मिला। 

फेसबुक, यूट्यूब, टिवटर आदि डिजिटल प्लेटफार्मं ने इसे प्रचारित करने में अपना बेहद योगदान दिया है। संध्या सिंह, सूजेन सिंह,सुनीता सिंह,अंकिता सिंह, रिद्धि खुशी,अनुश्नी,रिया, शिया, सौम्या, रिद्धिमा,मीना देवी, वैश्नवी,प्रीति, वर्षा शर्मा एवं गंगा घाट पर छठ की अनुपम छठा देखी तो सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पाई और सेल्फी लेने के बाद फौरन उसे फेसबुक पर इंस्टग्राम में पोस्ट कर दियाl

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)