महर्षि बाल्मीकि समिति राजगढ़ के पदाधिकारियों ने डॉ० संदीप को किया सम्मानित

Police news today
0
महर्षि बाल्मीकि समिति राजगढ़ के पदाधिकारियों ने डॉ० संदीप को किया सम्मानित

झाँसी। महार्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव समिति द्वारा 17 अक्टूबर को आयोजित भगवान बाल्मीकि जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर बाल्मीकि समिति राजगढ़ के पदाधिकारी एवं समाज के लोगों ने संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी जी का माला पहनाकर, बैच, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डॉ० संदीप ने कहा इस भव्य सम्मान के लिये में राजगढ़ बाल्मीकि समाज एवं मुख्य संयोजक छोटे भाई धर्म करौशिया का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। इस अवसर पर संदीप करौशिया, सावन करौशिया, अजय पथरोल, हेमंत वर्मा, कंचन अहिरवार, आनंद चौहान, गौरव कुमार, रोहित वाल्मीकि, वरुण वर्मा, यशवंत राव, बालवीर भदोरिया, रविंद्र पाल एवं संघर्ष सेवा समिति से कमल मेहता, देवेंद्र सेन, सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीपक, राकेश अहिरवार, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)