पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है - कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह

Police news today
0
पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है - कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह
  
   झाँसी। 

आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम झाँसी को ज्ञापन सौप कर नगर निगम झाँसी के अधिकारियों के द्वारा लगातार पटरी व्यापारियों उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया।
  पटरी व्यापारियों का पक्ष रखते हुये बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने नगर आयुक्त झाँसी को बताया कि पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है । करीब 10 हजार पटरी दुकानदार अपनी दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं लेकिन अब नगर निगम के कुछ अधिकारी गैर कानूनी तौर पर लगातार पटरी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। उनकी दुकानें तोड़ रहे हैं। बिना किसी नाटिस के दुकानें जप्त कर रहै है। चेतावनी भी दी गई कि यदि कानून का पालन न किया गया और जबरन पटरी दुकानदारों को हटाने की कोशिस की गई तो आन्दोलन किया जायेगा। 
       नगर आयुक्त झाँसी से निवेदन किया गया नगर निगम झाँसी के अधिकारियों द्वारा गरीब पटरी दुकानदारों के साथ अधिनियम/पथ जीविका संरक्षण अधिनियम का पालन कराया जाये, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के केस संख्या 26422 सन् 2017 के आदेश दिनाँक 16-06-2017 में दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित कराया जाये
  उत्तर प्रदेश सरकार के पथ विक्रेता नियमावली 10 मई 2017 एवं भारत सरकार के द्वारा पथ विक्रेताओं के हित में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय अधिनियम का पालन कराते हुए गरीब पटरी दुकानदारों को नियम विरूद्ध विस्थापित/बेदखल न किया जाये। 
      आज के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के मो. नईम मंसूरी, शेख अरशद, रवि कुमार आजाद, पवन कुमार, चन्द्रशेखर , रफीक अहमद, रोशन कुमार , अबरार खान, साधना पाठक, जाकिर खान, सहित अनेक पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)