वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों संग मनाया जन्मदिन,बाटी खुशियां

Police news today
0
वृद्धाश्रम में बेसहारा बुजुर्गों संग मनाया जन्मदिन,बाटी खुशियां

झाँसी | मौका यदि जन्मदिन का हो और धूमधड़ाके के साथ पार्टी न हो यह बात हजम नहीं होता। लेकिन आज भी कई युवा ऐसे हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। ऐसे ही युवाओं में से एक हैं लहर गिर्द चौकी इंचार्ज अंकित पवार ,जिन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता दी है।
लहरगिर्द चौकी प्रभारी अंकित पवार ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर आईटीआई स्तिथ वृद्धाश्रम पहुंच कर आश्रम में रह रहे बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन मनाया। ताकि उन्हें भी महसूस होने वाला एकाकीपन थोड़ा कम हो सके। उन्होंने कहा कि यहां ऐसे लोग हैं जिन्हें अलग-अलग कारण से उनके परिवार ने छोड़ दिया है।ऐसे भी लोग है जिनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। 

उन्होंने कहा कि महंगे होटलों और रिसोर्ट में जन्मदिन मना कर वो आत्मिक शांति नहीं मिलती जो बेसहारा और गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने से मिलती है। चौकी प्रभारी अंकित पवार ने बताया कि चाहे कैसी भी खुशी हो उनका प्रयास यही रहता है कि वे उसे वंचित वर्ग के साथ बांटें जिससे भले ही कुछ देर के लिए ही सही उन्हें भी खुशी मिलेगी और वे दिल से दुआएं देंगे। 

उन्होंने अपने जन्मदिन पर बुजर्गो में फल,मिठाई व् कम्बल का वितरण किया है। जो कि एक सराहनीय कार्य है। एक युवा और पुलिस अधिकारी होने के बावजूद उनके हृदय में बुजुर्गों के प्रति जो सम्मान की भावना है ईश्वर ऐसे ही भावना सबके अंदर पैदा करे ताकि कोई भी पुत्र अपने वृद्ध मा बाप को वृद्धाश्रम न भेजे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)