झाँसी |
लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल व पिछोर रोड स्थित मीरा देवी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद शिविर व महिला रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन क्लब अध्यक्ष लायन गोल्डी श्रीवास्तव व मीरा देवी अस्पताल के संचालक लाइन डॉक्टर रवि भाटिया ने संयुक्त रूप से किया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछोर रोड स्थित मीरा देवी अस्पताल में लगभग 15 गांव के लोगों का नेत्र परीक्षण वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जी.एस. अर्गल व महिला रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉक्टर उषा आर्कल के द्वारा किया गया.
इस निशुल्क शिविर के दौरान लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया. शिविर में महिलाओं को निशुल्क दवा वितरण व परीक्षण किया गया और लगभग 20 लोगों लोगों को चिन्हित किया गया जिनका मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण होना था.
डॉक्टर जी.एस. अर्गल द्वारा परीक्षण करके उनको झांसी स्थित आर्य कन्या चौराहा- मां पीतांबरा अस्पताल लाया गया और उन 20 लोगों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपित किया गया और निशुल्क दवा वितरण की गयी.
अंत में आभार व धन्यवाद क्लब सचिव लायन मनोज गुप्ता व क्लब कोषाध्यक्ष लायन विकास चौरसिया के द्वारा किया गया.
शिविर का विशेष सहयोग लायन संजय सिंह , लायन हरविंदर सिंह चिब, लाइन रितेश साहू, लायन श्रीमती रश्मि सिंह, लायन श्रीमती ज्योति भाटिया, लायन श्रीमती डॉली श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।
