दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद

Police news today
0
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद

झाँसी । थाना नवाबाद और  स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की । पकड़े गए शातिरों में से एक के खिलाफ पूर्व में लूट चोरी का मुकदमा दर्ज है।एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत जनपद की स्वाट और नवाबाद पुलिस ने दो शातिर चोर थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी साहिल और नवाबाद थाना क्षेत्र निवासी सलमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में दोनो ने बताया कि वह लोग नशे की लत को बुझाने के लिए वाहनों की चोरी करते थे। बाइक चोरी कर वह लोग आठ से दस हजार कीमत में बेच देते थे। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)