प्लेसमेंट सेल ने चयन किया
झाँसी |
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेंनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी बंगलुरू के लिए केमिस्ट्री एवं बायो केमिस्ट्री के छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 47 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8 छात्रों को ग्रुप डिसकशन के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया और अंत में 4 छात्रों प्रसांत कुमार, स्नेहा कौशल, सौरभ द्विवेदी एवं कृति अहिरवार को माइक्रो बायो लॉजिस्टिक एवं लब असिस्टेंट के पद पर चयन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव के लिए नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से श्री सुभ्रत नस्कर (एचआर हेड) और श्री भूपेंद्र सिंह (लैब इंचार्ज) उपस्थित रहे।
चयनित छात्रों को कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. एम.एम. सिंह (संयोजक),संजय सेंगर , संजय कुमार निषाद, अनीकेत श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित और शिखर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
