गौ रक्षा दल द्वारा तीन गौ वंश वध होने से बचाए
Rajesh Kumar state head Punjab
अंबाला (दीपक वोहरा)गऊ रक्षा दल हरियाणा अम्बाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार ने सूचना दी कि एक पिकअप गाड़ी गौवंश को वध के लिए अम्बाला की ओर से उत्तर प्रदेश ले कर जा रही है सूचना पाकर पुलिस को सूचित किया गया ओर पुलिस की मदद के साथ गौरक्षा दल हरियाणा अम्बाला ने मोहड़ा चौकी के एरिया में गाड़ी पकड़ी गई और तीन गौवंश वध होने से बचाये इस सेवा में जगदेव संधु जग्गू , सतीश सेठ , सुरेंद्र राणा , कुलवंत सैनी, प्रदीप गुजर , धीरज पाठक मौजूद रहे और अम्बाला पुलिस का पूर्ण सहयोग रहा ।
