अंबाला में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर

Police news today
0
अंबाला में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर

नगर निगम की और से मच्छरो को भगाने के लिए शहरों में की जा रही है फॉगिंग 

Rajesh Kumar state head Punjab 

 शहरो और गाँवों में तेज़ी से बढ़ रहा है डेंगू का क़हर लोग हो जाए सावधान और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । ख़ून पी रहे मच्छरो से लोग काफ़ी परेशान हैं डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं डेंगू की चपेट में अम्बाला के कई लोग सिवल हॉस्पिटल से अपना इलाज करवा रहे हैं डाक्टरों की सलाह है की ख़ान पान में प्रहेज रखें अपने घरों में मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करें । डेंगू की बीमारी को बड़ते देख अंबाला नगर निगम के कर्मचारियों ने आज सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व अन्य इलाक़ों में साफ़ सफ़ाई व मच्छर मारने के लिए फ़ॉगिंग की । जिससे की आसपास के लोगों को डेंगू से राहत मिल सके ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)