Rajesh Kumar state head Punjab

Police news today
0
*आज गुरु पर्व के ऐतिहासिक दिन पर श्रीराम सेवा संघ और ढकोली वेलफेयर सोसाइटी के सभी साथियों ने साफ सफाई अभियान से दिन की शुरुआत की*
गौरतलब है कि संस्था द्वारा काफी समय से ढकोली पार्क, स्टेडियम और आसपास के पूरे एरिया में साफ सफाई के अभियान लगातार चला रही है।
संस्था के संस्थापक और प्रधान सुधीर कांटीवाल ने बताया कि पूरे जीरकपुर में आज सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और जिस के कारण डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं। कहीं ना कहीं लोगों को साथ आना होगा और इस तरह के सफाई अभियान चलाकर लोगों को और प्रशासन को जागरूक करना होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)