कुतकपुर (हिंडौन ग्रामीण) यहां स्थित मदरसा जामिया अरबिया सिद्दीकिया में आज एक 14 वर्षीय बालक द्वारा पवित्र कुरआन को कंठस्थ कर हाफ़िज़ बनने पर छात्र व उसके उस्तादों का स्वागत-सम्मान किया गया।

Police news today
0
कुतकपुर (हिंडौन ग्रामीण) यहां स्थित मदरसा जामिया अरबिया सिद्दीकिया में आज एक 14 वर्षीय बालक द्वारा पवित्र कुरआन को कंठस्थ कर हाफ़िज़ बनने पर छात्र व उसके उस्तादों का स्वागत-सम्मान किया गया।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

मदरसे के मुफ्ती हुज़ैफा कासमी ने बताया कि आज 7 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे कुतकपुर गांव स्थित पूर्वी राजस्थान के बड़े मदरसों में से एक जामिया अरबिया सिद्दीकिया में आयोजित सम्मान समारोह में हिंडौन सिटी के जमीअत उलमा ए हिन्द के तहसील सदर हाफ़िज़ बाबुद्दीन खान के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रिज़वान ने मदरसे में पूरा कुरआन कंठस्थ याद करते हुए हाफ़िज़ की डिग्री प्राप्त की।
छात्र की इस सफलता पर आज आयोजित सम्मान समारोह में मदरसे के निदेशक व जमीअत उलमा ए हिन्द के करौली ज़िला सदर मुफ्ती खलील अहमद ने दस्तार बंदी करते हुए युवा छात्र को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मदरसे के निदेशक मुफ्ती खलील अहमद कासमी का माला पहनकर स्वागत किया और उनके द्वारा क्षेत्र में दीनी तालीम के साथ-साथ मदरसे में आधुनिक शिक्षा के भी बेहतरीन इंतजाम की प्रशंसा की।
मदरसे के उस्ताद कारी ज़ुबैर का माला पहना कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुफ्ती सद्दाम हुसैन, मुफ्ती तालिब, मौलाना आरिफ,हाफिज सईद, रहीस मुल्लाजी, अब्दुल गनी लोहार, हाजी अब्दुल गफूर, डॉ अकबर अली, अब्दुल रहमान सहित कई गणमान्य नागरिक और मदरसे के छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)