सौमली में चिकित्सा शिविर आयोजित, 188 मरीजों का किया उपचार ।

Police news today
0
सौमली में चिकित्सा शिविर आयोजित, 188 मरीजों का किया उपचार ।

हिंडौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। ग्राम पंचायत सौमला के गांव सौमली में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। गांव के बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुए चिकित्सा शिविर में 188 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर आयोजक सुजीत सहारिया एवं संयोजक मुकेश डागुर ने बताया कि शिविर में नेत्र, हड्डी सहित विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में डाक्टर शुभम शर्मा व कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दी। शिविर का आयोजन एएमआरसी हास्पीटल जयपुर के तत्वाधान में किया गया। सुबह 10 बजे चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर दोपहर 2 बजे तक चला।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)