जेसीआई संजना जैन को चुना गया जेसीआई क्वीन का न्यू प्रेसिडेंट ।*

Police news today
0
*जेसीआई संजना जैन को चुना गया जेसीआई क्वीन का न्यू प्रेसिडेंट ।*

झांसी! 
पूर्व प्रेजिडेंट विनीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक प्रोग्राम आयोजित कर जेसीआई क्वीन का न्यू प्रेसिडेंट संजना जैन को बनाया गया इस दौरान संजना जैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी संस्था समाज को बेहतर बनाने का मंच है उन्होंने कहा में खुद को भाग्यशाली मानती हूं मुझे इस संस्था का नेतृत्व करने का अवसर मिला जिसके प्रति में कर्म निष्ठा से अपने कार्यों को करूंगी एवं सभी से कहूंगी कि मुझे अपने सुझाव समय समय पर देते रहे। संजना जैन के प्रेसिडेंट बनते ही सभी मेंबरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इसी क्रम में केक काट कर जश्न मनाया एवं फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं खुशी से झूमते हुए सभी ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान विनीता श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, मंजू सरावगी, सारिका जैन, निधि जैन, स्वीटी जैन, जौली खान आदि संस्था की मेंबर उपस्थित रहीं एवं सभी का आभार बेबी नाज ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)