फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर नही रुके डीआरएम, इंतजार करते रह गए आमजन शहरवासी

Police news today
0
फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर नही रुके डीआरएम, इंतजार करते रह गए आमजन शहरवासी।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। तहसील मुख्यालय पर स्थित फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन पर कोटा रेल मंडल प्रबंधक मनीष तिवाड़ी के आने की सूचना पर गुरुवार की दोपहर को कस्बे के काफी लोग समस्याओं को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन डीआरएम की ट्रेन फतेहसिंह पुरा स्टेशन पर नहीं रुकी। जिसके कारण लोग रेलवे स्टेशन पर डीआरएम का इंतजार करते ही रह गए। लोगों को निराश होकर बिना ज्ञापन दिए ही वापस लौटना पड़ा। कस्बे के लोगों ने बताया कि गुरुवार को कोटा डीआरएम का स्पेशल ट्रेन से कोटा से भरतपुर के बीच कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कार्यक्रम था। सूरौठ के फतेह सिंह पुरा स्टेशन पर डीआरएम को दोपहर 1:45 बजे पहुंचना था। जब कस्बे के लोगों को यह सूचना मिली कि डीआरएम मनीष तिवाड़ी फतेहसिंह पुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं तो 100 से अधिक लोग डीआरएम को ज्ञापन देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए। लोगों ने फतेहसिंह पुरा पर आरक्षण खिड़की खुलवाने एवं कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग का ज्ञापन भी तैयार करवा लिया। डीआरएम की ट्रेन जब फतेहसिंह पुरा स्टेशन पर नहीं रुकी तो लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)