शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों की सेवा में जुटे लोग, आज होगा समापन ।

Police news today
0
शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों की सेवा में जुटे लोग, आज होगा समापन ।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। कस्बे की अग्रसेन वाटिका में राज्य सरकार की ओर से आयोजित किया जा रहे दश दिवसीय निशुल्क अंतरंग, अर्श, भगंदर, क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों की आव भगत में सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं। सोमवार को रिटायर्ड गिरदावर जल सिंह मंजर की ओर से मरीजों को फल वितरित किए गए। शिविर प्रभारी डॉ राम रूप मीणा व सह प्रभारी डॉ गोपाल सहाय शर्मा ने बताया कि शल्य चिकित्सा शिविर में सोमवार को चिकित्सा कर्मियों ने मरीजों की मलहम पट्टी की। 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिवर का 24 दिसंबर को समापन किया जाएगा।शिविर में क्षार सूत्र विधि से पाइल्स से पीड़ित 44 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)