![]() |
मंदिर निर्माण के लिए सर्व समाज के लोगों ने धार्मिक कार्यक्रमों के साथ किया भूमि पूजन
हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। यहां हिंडौन बयाना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास स्थित रामाश्रम सत्संग परिसर में मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में सर्व समाज के लोग एवं साधु संत मौजूद रहे।
लोगों ने बताया कि संत विवेकानंद दास महाराज के सानिध्य में रामाश्रम सत्संग परिसर में शिव परिवार, गुरु Pahunch सहित कई मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिर निर्माण के शुभारंभ के लिए बुधवार को सुबह 10:15 बजे भूमि पूजन एवं गौपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया तथा गौ माता की आराधना की गई। इस दौरान रामाश्रम सत्संग परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

