डाॅ० संदीप ने सिमरन को उपहार देकर छोटी बहन के रूप मे आशीर्वाद दिया

Police news today
0
डाॅ० संदीप ने सिमरन को उपहार देकर छोटी बहन के रूप मे आशीर्वाद दिया

झाँसी। 

संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और सदस्य का आगमन हुआ, कानपुर रोड गंगा अस्पताल के समीप निवासी सिमरन जिनके पिता आशीष अग्रवाल मजदूरी कर घर चलाते हैं, अपनी माता रेनू अग्रवाल एवं अंय परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने सिमरन को बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। विवाह के पूर्व सिमरन को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपहार में ट्रॉली बैग, 2 साड़ी, किचन सेट, कांसे की थाली, कोपर, कांसे का लोटा, बेला, पानी की टंकी, कलश सेट, 2 आरती, कंबल आदि सामान देकर छोटी बहन के रूप में आशीर्वाद दिया। सिमरन ने कहा डॉ० संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से मन प्रसन्न हो गया यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें। वहीं डॉ० संदीप ने कहा आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। अभी तक हम अपने कार्यालय से 270 से अधिक बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर उत्तम सिंह सरपंच, कमल मेहता, संदीप नामदेव, राकेश पटेल, कुसुम साहू, मीना मसीह, सुमन वर्मा, घमंडी लाल सरपंच, देवेंद्र सेन, राजू सेन, राजीव कुमार रजक, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, रेनू अग्रवाल, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)