हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय
'रक्तदान-महादान'
स्व. लोकेश कम्बलवाल की स्मृति में उनकी चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बयाना रोड स्थित सुमन ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें सैंकड़ों युवाओं, मातृशक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
 शिविर का आयोजन संजीवनी फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। रक्तदान शिविर में कुछ 111 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
रक्तदाता विजय कुमार पांडेय के द्वारा107 बार व राहुल कम्बलवाल द्वारा अब तक 43 बार रक्तदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है और रक्तदान करने से शरीर में कॉलेस्ट्रॉल कम होता है और साथ ही नया रक्त बनता है।
स्व.लोकेश कम्बलवाल की हर पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें युवा व मातृशक्ति द्वारा रक्तदान सहयोग मिलता है।
आरती बिंदल द्वारा भी 23वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान में सहयोग करने वाली टीम में राहुल कम्बलवाल, बंटी कम्बलवाल, रामकिशोर, आशीष बिंदल, जयवीर, तुषार, रोहित शर्मा, मनीष, तरुण जैन, शैलेंद्र मित्तल आदि शामिल रहे।
