लक्ष्मणगढ़ में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

Police news today
0
लक्ष्मणगढ़ में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

हिंडौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

नवगठित कार्यकारिणी पदाधिकारीयों को अन्याय भ्रष्टाचार महिला शोषण रिश्वतखोरी अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने की दिलाई शपथ फोटो
सूरौठ। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम अलवर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता रहे। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील मुख्यालय के श्री राम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रचलित कर की गई। कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता ने लक्ष्मणगढ़ तहसील की नवगठित कार्यकारिणी के तहसील वरिष्ठ प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला, तहसील अध्यक्ष चेतन कुमार शर्मा सहित महेश चंद्र चतुर्वेदी, आशुतोष पाराशर, शिवचरण शर्मा, राम अवतार गुप्ता, महेश चंद्र यादव, सूर्य प्रताप शुक्ला, रामवीर सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, पप्पू जायसवाल, डॉक्टर वहीद खान, मानसिंह पोसवाल, जतन नरूका, प्रेमचंद जाट, दीपक सेन, सुनीता नरूका, राजेश कटारा, नरदेव अवस्थी, सुनीता गुप्ता आदि पदाधिकारीयों को कार्ड वितरित कर नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान नवीन पदाधिकारीयों को फाउंडेशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष नेकेंद्र सिंह गुर्जर ने अन्याय, भ्रष्टाचार, महिला शोषण, रिश्वतखोरी, अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीराज प्रसाद गुप्ता ने फाउंडेशन द्वारा देश भर में किए गए कार्यों को बताया। इस दौरान अन्याय, भ्रष्टाचार, महिला शोषण, रिश्वतखोरी, अवैध वसूली के विरुद्ध कार्य करने हेतु आमजन को जागरूक करने की कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ तहसील की नवगठित कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी, फाउंडेशन के भरतपुर संभाग अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, डीग जिला अध्यक्ष केहरी सिंह गुर्जर, करौली जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, फाउंडेशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष नेकेंद्र सिंह गुर्जर सहित काफी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)