हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'साइबर शील्ड', 'स्मैक आउट', 'हेलमेट लगाओ जान बचाओ' के बारे में आज हिन्डौन सदर थानाधिकारी देवेन्द्र शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कॉंचरौली में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, साथ ही यातायात नियमों एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि साइबर फ्राड जागरूकता के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए और अपने गोपनीय पासवर्ड किसी को भी नहीं बताने चाहिए, अनजान कॉल्स पर ओटीपी नहीं बताना और अगर फ्राड हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
उन्होंने बताया कि नशा नाश की जड़ है जो परिवार व समाज को ख़त्म करता है, युवाओं को अपने जीवन में किसी भी प्रकार के नशे की लत से बचना चाहिए।
अपने आसपास मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की जानकारी पुलिस को दें।
साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं से दुपहिया वाहन चलाने वाले अपने परिवार जनों एवं अन्य सभी को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की बात कही।
चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने एवं यातायात नियमों की पालना करने की भी बात कही।
इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।
