हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
सूरौठ। गांव जटवाड़ा में पहाड़ी पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में चल रहे दो दिवसीय जिकड़ी भजन दंगल का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुव घटा वाले थे तथा सिद्ध बाबा मंदिर के संत मदन गिरी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकारों एवं मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। जिकड़ी दंगल में ख्याति प्राप्त जिकड़ी गायक् कलाकार विष्णु सहारिया जटवाड़ा, तेज सिंह इसरौली, कुमारी सुनीता छोकर सजान नंगला, जल सिंह भटावाली, कुमारी छवि एचेरा, राजबहादुर लाइ खेड़ा, पूजा डांगुर मथुरा, भूपेंद्र शर्मा मलौली एवं लक्ष्मी मंडा चोली आदि ने विभिन्न पौराणिक एवं धार्मिक प्रसंगों पर रचनाएं प्रस्तुत की। रचनाओं को सुनकर श्रोता भक्ति भाव में डूब गए। जिकड़ी सुनने के लिए आसपास के काफी गांवों से ग्रामीण दंगल में पहुंचे। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने गायक कलाकारों को साफे पहनाकर तथा पुरस्कार सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया।
