राजकीय महाविद्यालय में हुआ
आज़ खेलकूद सप्ताह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन, छात्र छात्राओं ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां।
हिंडौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय
हिन्डौन सिटी। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय हिन्डौन में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में राजकीय महाविद्यालय हिन्डौन सिटी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और रंगारंग प्रस्तुतियां देकर शमां बांधा।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पप्पू राम कोली ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का अत्यधिक महत्व है और सभी विद्यार्थियों को इन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भागीदारी करनी चाहिए।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रोफेसर गंगाराम मीणा ने बताया कि आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एकल नृत्य व गायन और युगल नृत्य व गायन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः नेहा मीना, नेहा कुमारी, निमिषा द्वारा प्राप्त किए।
इसी प्रकार एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रिया पुजारी, सलोनी सेन एवं नेहा सैनी द्वारा प्राप्त किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में भोली मीना, डॉ श्रीनिवास गुर्जर एवं सुमित विरेटिया द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाह किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर रितेश जैन द्वारा किया गया।
खेलकूद सप्ताह प्रभारी श्रीनिवास गुर्जर ने बताया कि इसके साथ ही आज महाविद्यालय में देवी अहिल्याबाई का व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के राजू बेनीवाल, धीरेंद्र एवं मनोज जोगी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
