विहिप द्वारा किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।

Police news today
0
विहिप द्वारा किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

*युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ेंगे, सेवावारी पर बलोपासना केंद्र होगा शीघ्र शुरू - सौरभ शुक्ला।*

हिन्डौन सिटी। विश्व हिंदू परिषद् व बंजरग दल द्वारा शहर के पुराने हनुमान मंदिर सेवावारी पर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व सत्संग का आयोजन किया गया।
विहिप के प्रखंड अध्यक्ष सूरज सैनी ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवावारी के मंदिर पर सभी कार्यकर्ताओं, दायित्वमानों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया गया एवं रामधुनि व सत्संग किया गया।
विहिप के जिला मंत्री सौरभ शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म व संस्कृति से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना और धर्म की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने संगठन द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के बारे में भी सभी को बताया। सेवावारी मंदिर पर शीघ्र ही बलोपासना केंद्र प्रारंभ करने की बात भी कही।
इस अवसर पर सत्संग प्रमुख यश वसबारे व अनमोल बागरैनिया द्वारा रामधुनि व संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां दीं गई।
कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के उद्घोष युवाओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री भारत सोलंकी, संदीप बैनीवाल, मोनू प्रजापति, राजकुमार, भगत, अजय जांगिड़, आशीष बसवारे, उत्तम ठठेरा, मुकेश काका, सुरेन्द्र जाटव, प्रेमराज, राज प्रजापत, सियाराम, फूल सिंह, जीतू सैनी, केशरी प्रजापत, अर्जुन कश्यप, हाकिम गुर्जर, राहुल राजपूत, भूपेंद्र गुर्जर, दीपक जांगिड़, संजय गुर्जर आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)