हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
आज वीर गुर्जर देवनारायण छात्रावास खेरदा सवाई माधोपुर पर छत डाली गई यह जमीन सुवा गुर्जर परिवार खैरदा द्वारा समाज को दान में दी गई थी इस मौके पर श्री ओमप्रकाश जी भडाणा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री ने छात्रावास का निरीक्षण किया उसके पश्चात गुर्जर समाज द्वारा उनका 5 किलो की माला पहनकर छाप बंधवाकर वे गणेश जी की प्रतिमा बैठकर स्वागत किया गया एवं राज्य मंत्री को गुर्जर समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई की 200 बच्चों के लाइब्रेरी में कोचिंग के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन की सहायता दी जावे बी उपरी मंजिल के लिए देवनारायण बोर्ड से रुपए दिए जाए जिससे इसमें एयर कंडीशनर व्यवस्था हो सके और समाज के समाज के छात्र इसमें पढ़कर एक क्लर्क से लेकर कलेक्टर एसपी तक बन सके इस मौके पर रंगलाल गुर्जर एडवोकेट जिला अध्यक्ष कर्नल करोड़ी बैसला विचार मंच व संरक्षक देवनारायण वीर गुर्जर छात्रावास श्री रामजीलाल जी गुर्जर पार्षद श्री रामचंद्र जी गुर्जर सचिव श्री जुगराज जी श्री सुरेंद्र गुर्जर खेरदा (सूर्या)हजारीलाल थानेदार विजय सिंह बाबई बनवारीअवाना सीताराम रामकुमार जी जुगराज खेरदा आर.के गुर्जर बगड़दा समाज के कई लोग उपस्थित रहे मंत्री जी ने गुर्जर समाज की मांगों पर पूरा करने का आश्वासन दिया विज्ञापन मेंखंडार तहसील में देवनारायण आवश्यक विद्यालय खोलने मकसूदनपुरा चावनपरा का जो 12वीं तक का आवश्यक विद्यालय है उसको महाविद्यालय में क्रमाणित करने करने का आश्वासन दिया
