कुमकुम के विवाह में डॉ० संदीप ने उठाई भोजन एवं अन्य जिम्मेदारियां

Police news today
0
कुमकुम के विवाह में डॉ० संदीप ने उठाई भोजन एवं अन्य जिम्मेदारियां

झाँसी। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अनुसांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में बाल्मीकि समाज की एक युवती आई जिसने उन्हें अपने विवाह के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिसके पश्चात युवती कुमकुम के विवाह के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के समक्ष बात रखी एवं युवती के विवाह में भोजन व्यवस्था के लिए अनुरोध किया। जिस पर डॉ० संदीप सरावगी ने कुमकुम के विवाह में भोजन एवं अन्य खर्चो के लिए स्वीकृति दी। कुमकुम का विवाह उरई में तय हुआ है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुमकुम का परिवार विवाह करने में असक्षम था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय के पीछे कुमकुम अपनी नानी के साथ रहती है बचपन में ही कुमकुम के सिर से मां-बाप का साया उठ चुका था तब नानी और मामा, मामी ने कुमकुम की जिम्मेदारी उठाई लेकिन एक वर्ष पूर्व कुमकुम के मामा भी काल कवलित हो गए। संघर्ष सेवा समिति विगत कई वर्षों से कन्याओं के विवाह में सहयोग करती आ रही है। डॉ० संदीप ने कुमकुम को बिटिया की तरह विवाह में सहयोग का आश्वासन दिया था जिसे उन्होंने पूर्ण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डॉक्टर संदीप की एवं संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्यों की सराहना की गई एवं कुमकुम के परिवार ने डॉक्टर संदीप का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय परिषद के सभी पदाधिकारी एवं संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गुप्ता, कमल मेहता, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, राजू सेन, अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, भावना रजक, आशीष विश्वकर्मा, मास्टर मुन्नालाल, आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)