हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
हिण्डौन सिटी कस्बे में जांगिड़ ब्राह्मण समाज की ओर से 10 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा जयंती परंपरागत तरीके से मनाई जाएगी। जांगिड़ ब्रह्मण समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष महादेवा जांगिड़ एवं सूरौठ अध्यक्ष बृजमोहन कपूरा ने बताया कि समाज के सभी लोग सुबह 10 बजे हिंडौन मार्ग स्थित जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में एकत्रित होंगे तथा विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करेंगे। इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की जाएगी।
