शिव पार्वती विवाह संगीत कार्यक्रम आयोजित, रचनाओं पर श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध ।

Police news today
0
शिव पार्वती विवाह संगीत कार्यक्रम आयोजित, रचनाओं पर श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध ।

हिंडौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ। कस्बे में मस्जिद के पास स्थित बाबडी पट्टी की अंथाई पर बीती रात्रि को शिव पार्वती विवाह संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिव चतुर्दशी पर्व के अवसर पर आयोजित किए गए धार्मिक कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कलाकारों की रचनाओं को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत रात 9 बजे भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान कलाकार पृथ्वी नाथ, योगेश नाथ, लक्ष्मण नाथ एवं राजेश नाथ ने रात भर शिव विवाह प्रसंग की रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजन में भगवान सिंघल, बाबूलाल पाराशर, राजेश जिंदल, सत्ताे ताली, सतीश शर्मा, मदन खटीक, मनोज पीलोदिया, सतीश गोयल आदि ने सहयोग किया। धार्मिक संगीत पर श्रद्धालु झूम उठे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)