हिण्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
जिला क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी का हुआ गठन।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां करौली ने जारी किए आदेश, जिला क्रिकेट संघ की पूर्व में गठित कार्यकारिणी को किया भंग, उप रजिस्ट्रार ने एडहॉक कमेटी संयोजक, सदस्य मनोनयन के जारी किए आदेश, एडहॉक समिति मे प्रताप सिंह जादौन, राजेश सारस्वत, दिनेश शुक्ला और मनु कम्बोज सदस्य मनोनीत,
आदेश में क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को किया डिसक्वालिफाइड,
एडहॉक कमेटी गठन पर सदस्यों समर्थकों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी।
