*एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में एविटी हथीन टीम को मिली बड़ी सफलता,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OLX के माध्यम से ठगी और लूटपाट मामले में 6 साल से फरार चल रहे पांचवा आरोपी धरा।*
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में एविटी हथीन टीम बहीन थाना में दर्ज वर्ष 2019 के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OLX के माध्यम से ठगी और लूटपाट मामले में 6 साल से फरार चल रहे पांचवा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एविटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के अनुसार बहीन थाना पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक सिंह पुत्र एम. सिंह पंजाबी, निवासी सेक्टर 55, नोएडा ने बताया कि उन्होंने 18 जून 2019 को OLX पर एक स्कॉर्पियो कार का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करने पर कार बेचने वाले व्यक्ति से उनका सौदा तय हो गया। दीपक सिंह अपने साथी इमरान पुत्र अजीज बर्नी (निवासी नोएडा) के साथ कार खरीदने के लिए बताए गए स्थान पर पहुंचे। उन्हें कस्बा पुन्हाना और सिंगार गांव के बीच मोदीश कॉलेज के पास बुलाया गया। वहां से एक व्यक्ति उन्हें मोटरसाइकिल पर आगे-आगे चलता हुआ पुन्हाना होते हुए आलीमेव के जंगल में ले आया। जहाँ 5-6 व्यक्ति इकट्ठे हो गए थे, जो आपस में एक-दूसरे का नाम ले रहे थे। इन सभी के पास अवैध हथियार थे। आरोपियों ने दोनों युवकों को हथियारों के बल पर धमकाया और उनसे जबरदस्ती 2,20,000 रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, और तीन मोबाइल फोन लूट लिए।
प्रभारी एविटी हथीन ने बताया कि इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा पहले ही चार आरोपियों शकील, आजम, तालीम और रफीक को गिरफ्तार कर व लूटे गए रुपए मोबाइल तथा हथियार बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। अब इस मामले में विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक हुकुमुद्दीन ने वारदात में फरार चल रहे पांचवे आरोपी तिलवाड़ा निवासी तोहिद को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लूट आदि कई संगीन मामले भी दर्ज होने मिले हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

