उन्नाव बालाजी रोड पर स्थित सन सिटी कॉलोनी में नवनिर्मित मन्दिर में श्री राम दरबार की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शुक्रवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 108 कलशों की कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सन सिटी कॉलोनी में भव्य श्री राम दरबार मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर में श्री राम दरबार जी की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को कॉलोनी में श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, छोटी-छोटी बच्चियां अपने सिर पर कलश को लेकर मंगनगान करती चल रही थीं। कलश यात्रा के कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर में शुक्रवार हवन यज्ञ शुरू होगा कार्यक्रम का आयोजन चार दिन तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पं.श्री पंकज वाजपेई वैदिक महर्षि जी विमल वाजपेई वैदिक जी एंव पं.आशुतोष तिवारी जी पं.कमलेश तिवारी जी पं.प्रमोद दीक्षित जी पं.जीतेन्द तिवारी जी पं.दयाकान्त मिश्रा जी के सानिध्य में हुआ। कालोनी में भव्य मंदिर का निर्माण इंजीनियर विजय कुमार सरावगी एवं पुत्र इंजीनियर शुभम सरावगी ने कराया है कार्यक्रम के यजमान नीलेश द्विवेदी. महेंद्र यादव, जयकिशन तिवारी,लोकेश रावत, आदि समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे
Post a Comment
0Comments
3/related/default
