जिला कांग्रेस कमेटी ने वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई

Police news today
0
जिला कांग्रेस कमेटी ने वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई



झांसी | 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना झलकारी बाई की 194 वीं जयंती जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में संचालन जिला सचिव कांग्रेस गिरजा शंकर राय एवं आभार व्यक्त अखिलेश गुरुदेव ने किया ।
       सर्वप्रथम सभी ने झलकारी बाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।तदोपरांत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुये आजादी की बलि वेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी।
    इस अवसर पर अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू, हरिशंकर बाल्मीकि, दिनेश कुमार वर्मा, उमा चरण वर्मा, आशु ठाकुर, रवि दुबे, अभिनय सक्सेना जीतू राजा श्रीवास, राकेश यादव, विनय उपाध्याय, पंकज मिश्रा नोटा, घनश्याम झा , चंद्रप्रकाश चौरसिया, राजपाल सिंह संजीव निरंजन, मोना राजा राम चरण बरार, अलोक जैन आदि l

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)