विशाल सामूहिक विवाह आगामी 27 नवंबर को - चंद्रिका प्रसाद साहू

Police news today
0
*विशाल सामूहिक विवाह आगामी 27 नवंबर को - चंद्रिका प्रसाद साहू*


*साहू एकता मंच के नेतृत्व में आयोजित होगा 56 जोड़ों का निशुल्क विवाह* 

 चंद्रशेखर ब्यूरो चीफ प्रयागराज 

लेंडियारी/ प्रयागराज - समाज में जहां आज अमीरी और गरीबी की खाई निरंतर बढ़ती जा रही है, निरंतर बढ़ती महंगाई माता-पिता के माथे की लकीर को और बढ़ा रहा है जिसके कारण कही न कही समाज में लड़की को बोझ समझा जाता है‌। ऐसे कुप्रथाओं पर साहू एकता मंच द्वारा आयोजित प्रतिवर्ष निशुल्क सामूहिक विवाह एक बड़ा और कड़ा प्रहार है। 
उक्त बातें साहू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा खपटिहा में पूर्व प्रधान स्व. बनवारी लाल गुप्ता के आवास पर उपस्थित लोगों के बीच कही गई।आगे बतलाया कि पूर्व वर्षों की बात इस वर्ष भी निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों की संख्या 56 हो गई है। यह बड़े हर्ष की बात है विवाह में व्यय हो रहे सभी खर्चों को हिंदू समाज के लोग मिलजुलकर वहन कर रहे है। जिसके कारण कितने इतने बड़े विशाल स्तर पर संचालित हो रहे निशुल्क सामूहिक विवाह बड़े ही आसानी से पूर्ण हो जा रहा है। आयोजक समिति द्वारा वर एवं कन्या पक्ष को निशुल्क साधन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए, सभी जोड़ों के लिए फोटोग्राफी, बैंड बाजा, प्रत्येक दंपति के लिए पर्याप्त उपहार सामग्री, उम्र तथा कन्या पक्ष के समस्त अतिथियों की भोजन की व्यवस्था केपी कॉलेज ग्राउंड निकट मेडिकल चौराहा प्रयागराज में की गई है। ऐसे आयोजनों में हम सभी लोगों को बढ़-चढ़कर का हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि एक दूसरे के सहयोग से ही सृष्टि का संचालन हो रहा है। उक्त मौके पर मुख्य रूप से शंकर लाल,गिरिजा शंकर,राजेश साहू,विजय केसरी,सालिकराम,चौधरी गुप्ता,सोनू गुप्ता,मोनू गुप्ता,मुकेश कुशवाहा,गोपी सोनी,हजारी लाल,मानिक चंद्र, तनिष गुप्ता,मानिक चंद्र,रोहित कुमार,गांधी साहू,संदीप चौरसिया,जयबाबू,मनदीप केसरी,सुनील केसरी सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)