उनियारा में पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Police news today
0
उनियारा में पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।*

 
 हिन्डौन सिटी जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,


टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगों व तथा वहां डॉ. किरोड़ी लाल मीना के उन्हें सम्बोधन के दौरान पीटीआई के स्थानीय संवाददाता अजित सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर जानलेवा हमला किया गया।
हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई है। उनके कैमरें और माइक तोड़ दिए गए।

हमलावरों ने कैमरे को जला दिया गया जैसे-तैसे दोनों ने डॉ. किरोड़ी लाल मीना से सुरक्षा की गुहार लगाई। जब तक उन्हें उन्मादी भीड़ में शामिल अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से बचाया जाता, तब तक गंभीर चोटें लगने से वे वहीं गिर पड़े। बमुश्किल उनकी जान बच पाई। इस निंदनीय जानलेवा हमले को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त रोष है।
इसी संबंध में आज हिन्डौन सिटी तहसीलदार सीमा बघेल को आई. एफ. डब्ल्यू. जे. संगठन व स्थानीय पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा।
आई. एफ. डब्ल्यू. जे. द्वारा लगातार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग विगत आठ वर्षों से उठाई जा रही है। संगठन द्वारा पत्रकारों की इस प्रमुख मांग को लेकर विगत सरकार के समय दो बार पत्रकारों द्वारा विधानसभा का घेराव भी किया गया था।
राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में टोंक के घटनाक्रम में दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)