किसान सभा में कम लागत में अधिक पैदावार की विधि बताई

Police news today
0
किसान सभा में कम लागत में अधिक पैदावार की विधि बताई  

हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,

सूरौठ।अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को गांव श्यामपुर मूंडरी में किसान सभा का आयोजन किया गया। मदनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई किसान सभा में कृषकों को कम लागत में अधिक पैदावार की विधि बताई गई। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार शर्मा, श्रेयांश गुप्ता , संदीप भोजवाल सहित लगभग 30 किसानों ने भाग लिया।सहकारिता से उद्यमिता, रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने में भूमिका पर चर्चा की तथा सहकारी संस्थानों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
 इस अवसर पर किसानों को दानेदार डीएपी एवं यूरिया की मात्रा आधी कर खड़ी फसल में नैनो डीएपी तथा नैनो यूरिया प्लस 4-5 मिली प्रति लीटर पानी स्प्रे करने की सलाह दी। बताया गया कि नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग से खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य, टयूबवेल के पानी की गुणवत्ता तथा पर्यावरण को बचाते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। बताया कि नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी उपयोग दक्षता 90 से 95 प्रतिशत होने से यह दानेदार यूरिया व डीएपी की अपेक्षा ज्यादा असरदार होती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)