मृतक के परिजनों को पांच : पांच लाख आर्थिक सहायता
झांसी।
मेडिकल कॉलेज के निकू वार्ड में आग लगने से दस नवजात की मौत होने की हृदयविदारक घटना को देर रात ही संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अत्यंत दुख प्रकट करते हुए झांसी जिला प्रशासन संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश के साथ साथ डिप्टी सीएम और प्रमुख सचिव को झांसी भेजा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तड़के पांच बजे वाया रोड होते हुए झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों से की वार्तालाप। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में जैसे ही आग लगी वार्ड में मौजूद वार्ड ब्यॉय द्वारा फायर सेफ्टी से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वार्ड में ऑक्सीजन होने से आग ने बड़ा रूप ले लिया। इस पर वार्ड के कर्मचारियों और नवजात के परिजनों ने मिलकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया। वही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से बचाव कार्य में लग गया था। उन्होंने बताया कि अब तक 17 बच्चों का इलाज चल रहा है, चार बच्चे प्राइवेट हॉस्पिटल भेजे गए, तीन बच्चे मातृत्व हॉस्पिटल में, एक ललितपुर, एक मऊरानीपुर, छ बच्चों को मां के साथ भेजा गया है, दस की मौत की पुष्टि हुई है, तीन मिसिंग है, उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है, जरूरत पड़ने पर उनका डीएनए भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया वार्ड ने टोटल 49 बच्चे थे। वही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम और प्रमुख सचिव से पूरे प्रकरण में 12 घंटे में रिपोर्ट तलब की साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख ओर घायलों के परिजनों को पचास पचास हजार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वही डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी चुनौती बच्चों को उच्च कोटि का उपचार देने की है, जो हम लोग कर रहे है। आपको बता दे कि शुक्रवार की देर रात मेडिकल कॉलेज के निकू वार्ड में तेज धुआं के साथ भीषण आग लग गई थी। आग को लगते देख वहां भगदड़ का माहौल बन गया था। आग लगने का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा था। इस आगजनी की घटना से बचाने के लिए लोग बैड में मौजूद अपने अपने बच्चे लेकर भागने लगे थे। वही कुछ बच्चे मशीन में रखे थे। आग की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड, पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे खिड़की तोड़कर बच्चों को बचाने का प्रयास तेज कर दिया था। इधर सूचना पर कमिश्नर बिमल कुमार, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह सहित भारी पुलिस ओर प्रशासनिक अमला पहुंच गया था। इसी दौरान जनप्रतिनिधियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, गरौठा विधायक जवाहर लाल, सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, सीतराम कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए थे। सभी ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग करते हुए घायल, झुलसे बच्चों का उच्च कोटि का उपचार कराने की मांग की।
झांसी ललितपुर क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने देर रात मेडिकल कॉलेज के वार्ड में हुई आगजनी की घटना का संज्ञान लेते हुए सभी पीड़ितों को आश्वाशन दिया कि इस दुखद घड़ी में वह ओर उनकी केंद्र ओर प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी जो भी दोषी होगा किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इधर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की ।
