मोटे अनाजो की उपयोगिता को समझे व पैदावार करे शुरू
झाँसी।
विकासखंड गुरसराय बीज गोदाम में ईश एग्रीटेक प्रा.लि. इंदौर द्वारा परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक किसान मेला में लगाई गई कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे मुख्य अतिथि गण पूर्व एसएमएस प्रकाश चंद्र पटेल, आयूष जैन व बीटीएम राकेश कुमार एटीम प्रेम नारायण के मुख्यातिथ्य में आयोजित जैविक मेले में बताया गया की चमकती सब्जिया बाजार मे धीमा जहर मिल रहा है। बीजामृत, जीवामृत के उपयोग से खेती करे तो जहरमुक्त फसल होगी और हम सब स्वस्थ्य संच रहेगे।
मोटे अनाजो की उपयोगिता को समझे इनकी पैदावार शुरू करे जिससे अच्छा लाभ पा सके। पशुधन संपदा के बिना प्राकृतिक रूप से खेती करना संभव नही है। इसलिए जानकारी पाकर पशु पालन करे और इससे श्री लाभ कमाए। डीडीए महेंद्र कुमार व अनिल कुमार ने मार्गदर्शन दिया. आभार व्यक्त परंपरागत कृषि विकास योजना प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेंद्र एवं कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र के द्वारा संचालन किया गया.
मोटे अनाजो की उपयोगिता को समझे इनकी पैदावार शुरू करे जिससे अच्छा लाभ पा सके। पशुधन संपदा के बिना प्राकृतिक रूप से खेती करना संभव नही है। इसलिए जानकारी पाकर पशु पालन करे और इससे श्री लाभ कमाए। डीडीए महेंद्र कुमार व अनिल कुमार ने मार्गदर्शन दिया. आभार व्यक्त परंपरागत कृषि विकास योजना प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेंद्र एवं कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र के द्वारा संचालन किया गया.
