चंद्रशेखर ब्यूरो चीफ प्रयागराज
के पूरा होने की तिथि भले ही 2023 रही हो लेकिन कार्य दायी संस्था को शायद इससे कोई वास्ता नहीं l
यही वजह है कि गिट्टी पत्थर पर
निर्माण सामग्री विछाने के बाद अब तक लगता है भूल गए l सथानिय जनता सड़क से उड़ रही धूल को फांकने पर मजबूर हैl लेडियारी बरहा मार्ग लगभग
6 किलोमीटर हिस्से को पक्का बनाने के लिए लोकनिर्माण विभाग पीएमजी एसवाई
के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय
की ओर से लगभग 684 करोड़ मंजूर हुए l यह कार्य देर से सुरु हुआ था जबकि सड़क का कार्य एक वर्ष पहले ही पूरा होना चाहिए था l जबकि सड़क के
5 वर्ष की गारंटी के साथ
कार्य पूरा होने की अनुरक्षण तिथि अक्टूबर 2028 नियत हैl सड़क पर गिट्टी और निर्माण
सामग्री विछाई गई है जिससे उस
पर उड़ रही धूल राहगीरों को परेशानी का सबब बन गई है l
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर चार पहिया वाहनों के निकलते समय इतनी धूल उड़ती है कि पीछे चल रहे
अन्य दो पहिया वाहनों व पैदल
चलने वालों का चलना दूभर हो जाता है lआस पास घरों भी
धूल जमा हो जाती है l उड़ रही धूल से एक तरफ़ चलना मुश्किल हो रहा है वहीं प्रदूषण भी बढ़ रहा है l ग्रामीणों ने सड़क के कार्य को समय से पूरा कराने की शासन प्रशासन से मांग की है l
