झांसी! न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल शिवाजी नगर मे महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिन मनाया गया जिसमें कई छात्राएं रानी का स्वरूप बनी महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर पर उपलक्ष में मेले का भी आयोजन किया गया कई छात्राओं ने तरह-तरह के व्यंजन के स्टाल लगाए जिसमें सभी ने मेले का आनंद लिया बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों की काफी सरायना की इस आयोजन की मुख्य अतिथि मीनू खान रिलायंस क्लब झांसी तथा साइमा खान अल्पसंख्यक महिला संगठन अध्यक्ष रही उन्होंने बच्चों के स्टॉल एवं व्यंजन का आनंद लिया। और काफी सहराना की विद्यालय में आए हुए अतिथियों के हेल्पिंग हैंड सेवा संस्थान के तरुण यादव लोक जनशक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई संस्था के अध्यक्ष अब्दुल रशीद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव कालीचरण अशोक कतरौलिया, रिजवान खान, अशफाक खान, आदि उपस्थित रहे। इन सभी को विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अकरम ने माला डालकर सभी का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने बच्चों की सहराना की मीनू खान ने स्कूल के बच्चों एवं स्काउट के छात्राओं को झांसी की रानी का स्वरूप बनी थी उन सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। तथा स्कूल की सभी अध्यापकों का माला डालकर सम्मान किया विद्यालय की प्रिंसिपल मोहम्मद अजहर का एवं विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अकरम तथा रानू को मीनू खान ने गिफ्ट देकर सम्मान किया। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य फिरोज खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment
0Comments
3/related/default
