झांसी!!
सफाई कार्य न होने से परेशान मोहल्लेवासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद ने स्वयं हाथ में झाडू पकड़कर सफाई की। इतना हीं नालियों की सफाई कर गंदगी निकालकर हाथ ठेला में भरकर फेंकने चले गए। पार्षद के कृत्य को देखकर मोहल्लेवासियों ने भी शर्मिदीं महसूस कर आरोप लगाया कि मोहल्ले में सफाईकर्मी आते नहीं है। पार्षद से शिकायत पर उन्होंने अफसरों से उक्त वीट का सफाईकर्मी स्थानांतरित कर दूसरे सफाईकर्मी तैनाती के लिए पत्र लिखा था, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
नगर निगम के वार्ड नम्बर 59 में सफाई व्यवस्था खराब होने पर मोहल्लेवासियों की आए दिन की शिकायत पर पार्षद संजीव गुप्ता ने जून माह में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से शिकायत कर सफाईकर्मी को हटाने के लिए पत्र लिखा था। बावजूद इसके जिम्मेदार अफसरों ने ध्यान नहीं दिया और हालात इतने बिगड़ गए कि मोहल्लेवासियों के ताना मारने पर परेशान पार्षद ने स्वयं हाथ में झाडू थामकर मोहल्ले में सफाई करना शुरू कर दी। इतना हीं पार्षद ने नालियों की सफाई कर कचरा निकालकर हाथ ठेले में भरकर फैंकने गए। यह सब देख मोहल्लेवासियों ने कहा कि वह सफाईकर्मी न आने की शिकायत करने पार्षद के पास गए थे, उनका उद्देश्य पार्षद से सफाई कराना नहीं था। उक्त वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बोले पार्षद,,,
पार्षद संजीव गुप्ता कहते हैं कि सफाईकर्मी मोहल्ले में आता नहीं है, इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने की थी तो उन्होंने सफाईकर्मी हटाकर दूसरा तैनात करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर मांग रखी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मोहल्लेवासियों की शिकायत दूर करने के लिए उन्होंने झाडू व नालियां साफ कर दी। वार्ड की जनता की समस्या का निस्तारण नगर निगम नहीं करेगा तो क्षेत्रीय पार्षद ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
बोले वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी,,,
वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीत सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर 59 में 31 सफाईकर्मी तैनात है। क्षेत्रीय पार्षद ने जून माह में पत्र देकर सफाई न करने पर दो कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह दूसरे कर्मचारी तैनाती के पत्र लिखे था। लेकिन दूसरा कोई सफाईकर्मी न मिलने पर उसे नहीं हटाया जा सका। पार्षद की शिकायत पर अगले दो दिन में उक्त सफाईकर्मी को हटा दिया जाएगा।
