झाँसी |
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन जनपद में बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अक्षय जन सेवा समिति के तत्वावधान में आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज में विद्यालयों के बच्चों के साथ बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. समिति द्वारा विद्यालय में बच्चो के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में प्रथम छात्रा गंगा को समिति द्वारा साइकिल व अन्य बच्चो को उपहार भेंट किए गए . अक्षय जन सेवा समिति के सदस्य आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज में बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन, मिठाई व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे। चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर विद्यालय के समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया. इस अवसर पर संजीव विश्कर्मा, हेमंत कुशवाहा, अध्यापक तरुण, जय, भरत, सुनील व्यास आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा. आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया.
