बुजुर्ग महिला को थाने मे देखकर थानाअध्यक्ष ने कुर्सी छोड़ उसके पास पहुंच गए*

Police news today
0
*बुजुर्ग महिला को थाने मे देखकर थानाअध्यक्ष ने कुर्सी छोड़ उसके पास पहुंच गए* 

 *बुजुर्ग महिला की धैर्य के साथ सुनी फरियाद एवं की आर्थिक मदद* 
झांसी! सदर थाना से दिल को सुकून देने तस्वीर सामने आई है, तस्वीर सदर थाना अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की है जिसने सभी का दिल जीत लिया है, हम जिस थाना अध्यक्ष की बात कर रहे हैं वो सदर थाना अध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर हैं जिसने एक बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनने के लिए अपनी कुर्सी को छोड़कर कर उसकी फरियाद सुनी बुजुर्ग महिला अपनी पीड़ा लेकर सदर थाने पहुंची थी. लेकिन बुजुर्ग महिला थाने में देख कर कुर्सी छोड़कर उसके पास पहुंच गए सदर थानाअध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह धैर्य के साथ सुनी फरियाद एवं तत्काल निस्तारण किया एवं बुजुर्ग महिला की आर्थिक मदद की जिससे क्षेत्र में सदर थाना अध्यक्ष के कार्य की सराहना की जा रही है बुजुर्ग महिला को लेकर आसरा एनजीओ के बंटी शर्मा सदर थाना पहुंचे थे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)