आदर्श रामलीला समिति ने भगवान राम सीता की उतारी आरती

Police news today
0
आदर्श रामलीला समिति ने भगवान राम सीता की उतारी आरती 



झांसी । श्री शिव बाल गोपाल आदर्श रामलीला समिति मसौरा खुर्द के द्वारा आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में सुजान सिंह पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी समाज ललितपुर ,जय हिंद सिंह डीलर सोलिस ट्रैक्टर उपाध्यक्ष ललितपुर, राजेश पटेल कुम्हेड़ी उपाध्यक्ष ललितपुर, सचिन पटेल गदौरा नगर उपाध्यक्ष, सचिन पटेल शिक्षक मसौरा खुर्द,नरहरि गौर प्रबंधक आर आर अकेडमी मसौरा खुर्द उपस्थित रहे।
समस्त अतिथियों का रामलीला समिति द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान रामलला जी की आरती उतारी गई ।रामलीला मंचन में आज राम सीता विवाह के अन्तर्गत भव्य राम बारात,सीता विवाह वरमाला, पांव पखराई, विदाई गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।समस्त कलाकारों द्वारा बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिति के रूप में सम्मानित करने पर बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ललितपुर जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल ने आदर्श रामलीला समिति मसौरा खुर्द का आभार व्यक्त किया एवं
समस्त कलाकारों एवं समस्त उपस्थित जन मानस ,मसौरा खुर्द ग्रामवासियों का बहुत बहुत धन्यबाद दिया।
इस अवसर पर करन पटेल,अमृत लाल पटेल,डायरेक्टर सीताराम पटेल, कमेटी अध्यक्ष राजेश पटेल,शेर सिंह पटेल,जय पटेल,देवेंद्र पटेल,आनंद पटेल,हरनाम पटेल,सेवक पटेल,सहित सैकड़ों महिलायें एवं धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)