झाँसी | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह से बचाव के लिए एक सभा एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली राघवेन्द्र नर्सिंग कालेज, करगवां जी रोड से, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर -1 से होते हुए, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 पर समाप्त हुई।
प्रारंभ में पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि डा० मयंक सिंह, उप प्रधानाचार्य, एम.एल.बी मेडिकल कॉलेज का स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम राघवेंद्र हास्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा.आर.आर सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के नये परिवेश में डायबिटीज एक भयावह रुप लेती जा रही है, पूरे देश में लगभग 12 करोड़ से अधिक डायबिटीज के रोगी हैं। उन्होंने गर्भावस्था में डायबिटीज के दुष्प्रभाव एवं डायबिटीज से जनित अन्य रोगों के विषय में जानकारी दी.
मुख्य अतिथि डा मयंक सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि नियमित व्यायाम, खान - पान में परहेज, वजन को न बढ़ने देना, खून में चर्बी की मात्रा कम, फास्ट फूड से बचकर ही डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।
सभा को राघवेंद्र नर्सिंग कालेज की चेयरपर्सन डा० संगीता सिंह* ने भी सम्बोधित किया।
रैली में नर्सिंग कालेज के छात्र - छात्रायें पैदल चलें - डायबिटीज से बचें एवं मधुमेह को भगाना है - संतुलित आहार खाना है आदि नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे।
डायबिटीज रोग से सम्बन्धित छात्र - छात्राओं के बीच में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें निर्णायक की भूमिका में डा. अंकित सिंह, बाल रोग सर्जन एवं डा. भाविका सिंह, स्त्री एवं बांझ रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये सहभागियों को पुरुस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डा० सुनील डी ने किया एवं आभार मीडिया प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने व्यक्त किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डेविड, भगवत, राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज के छात्र छात्राओं, आदि का सराहनीय योगदान रहा.
