*11 धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने का संकल्प लिया गया

Police news today
0
*11 धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने का संकल्प लिया गया* 

झांसी! 

किटी क्लब के नये शेषन की शुरुआत दिसंबर माह से की गई.. जिसमें प्रेसिडेंट सुरभि यादव तथा founder विनीता श्रीवास्तव तथा co founder रश्मि श्रीवास्तव द्वारा क्लब के सदस्यों को इस साल कम से कम 11 धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने का संकल्प लिया गया जिसकी शुरुआत आज 1 दिसंबर को दतिया पीतांबरा पीठ तथा भैरव पंचम शिव मन्दिर के दर्शन करके की गई इस अवसर पर प्रेसिडेंट सुरभि यादव , विनीता श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, संध्या खरे, रश्मि दीक्षित, महि दीक्षित, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)